नया सवेरा
नया है जीवन,
नया सवेरा,
नया ही वलिदान है,
देश की मिट्टी देश की पूजा देश ही मेरी
जान है |
जिसने इसकी सेवा की,
किया उसने सर्वोत्तम काम है,
वीर शहीद हुए हैं,
सबकी अपनी जान थी,
जो इस सरहद पर मरते हैं वो वीर बलवान
हैं,
जिस देश में देवों ने जन्म लिया वह भारत
देश महान है |
……………मनीष पुणे कक्षा 7
……………मनीष पुणे कक्षा 7
No comments:
Post a Comment