Friday, April 5, 2013

वरदान देते हैं भगवान


वरदान देते हैं भगवान
वरदान देते हैं भगवान
देवालय को कहते मंदिर ,मंदिर है भगवान का घर
मंदिर में होती है पूजा, पूजा करने से होते हैं प्रकट
भगवान भगवान के हैं अनेक, पर भगवान है एक
सब लोग जाते हैं मंदिर में, पूजा करके आते घर में
जो नहीं जाता है मंदिर में, भगवान उसे नहीं देते वरदान
भगवान के ऊपर चढते हैं फल -फूलों की माला,
पृथ्वी के कण-कण में भगवान, भगवान को हम करते प्रणाम
वरदान देते हैं भगवान |
बुराई को खत्म करते हैं भगवान
रावण को भगवान ने मारा, भगवान ने है जगत बनाया
इसलिये इनको कहते हैं भगवान
वरदान देते हैं भगवान  |                ……………….कुलदीप वर्मा कक्षा -6 

No comments:

Post a Comment