दिवाली
बच्चों का है प्यारा त्यौहार,
है जिसका नाम दिवाली,
उस दिन रावण से आज़ाद हुई सीता जी,
उस दिन राम अयोध्या लौटकर आए थे,
राक्शस जाति का नाम मिटाये थे,
इसलिये सब खुशी मनाये थे,
मिल-जुलकर पटाखे छुडाये थे,
और अपना घर सजाये थे,
उस दिन सच्चाई की जीत हुई थी,
रावण की मृत्यु हुई थी ||
…..…….Rishu Class-5
No comments:
Post a Comment