विज्ञान
विज्ञान ने पूरे विश्व पर किया परोपकार,
पर कुछ लोग समझते हैं इसको पदना बेकार |
पहले न टी.वीं.
थी न पंखा और न कूलर,
विज्ञान की तरक्की से हुआ इन सबका अविष्कार |
पहले लोग अन्धेरे में बैठकर करते थे
समय बेकार,
एडीसन ने कर बल्ब का अविष्कार हम सब
पर किया परोपकार |
विज्ञान ने हम सब को दिए बहुत सारे उपहार,
यकीन नहीं होता विज्ञान ने किए इतने
चमत्कार |
विज्ञान का हमारे जीवन में बहुत महत्व
है,
विज्ञान के प्रति हम भी कुछ करें ये
हमारा दायित्व है |
……Abhay Singh Yadav
Class 8th
No comments:
Post a Comment