Saturday, March 16, 2013

जल



जल
जल ही जीवन है,
जल पीने का मन है,
पेड़-पौधे अधिक लगाओ स्वच्छ जल को बचाओ,
अगर जल को नहीं बचाओगे एक दिन सब मारे जाओगे,

जल को मत करो बर्बाद,
अगर जल को करोगे बर्बाद तो मिट जायेगा जल का स्वाद,
जल को हम पीते जल देता है जीवन,
जल को मत करो बर्बाद ये कहता है मेरा मन,
जल ही जीवन है |
……… राजेंद्र (Class 7)

No comments:

Post a Comment