"किसे क्या कहते हैं"
जो अन्याय का न्याय करे उसे भगवान कहते
हैं,
जो विदेशी का सम्मान करे उसे हिंदुस्तान
कहते हैं |
जो किसी भी दुविधा में साथ ना छोड़ें
उसे दोस्त कहते हैं,
जो जिंदगी से लड़ना सीख ले उसे बलबान
कहते हैं |
जो दूसरों पर अन्याय करे उसे शैतान कहते
हैं,
जो सभी पर दया करे उसे इंसान कहते हैं |
जो आसानी से ना मिले उसे लक्ष्य कहते
हैं,
जो किसी ने लिखकर भेजा हो उसे पत्र कहते
हैं |
जो दूसरों के लिए जिया हो उसे जीवन कहते
हैं,
जो दूसरों के घर में उजाला करे उसे सूरज
कहते हैं |
अगर हार हुई हो तो उसे पराजय कहते हैं,
जो किसी से न डरे उसे "अभय" कहते हैं ||
……Abhay Singh Yadav
Class 8th
आप ने बहुत गूढ़ बात लिखी है अभय जी . ऐसी ही रचनाएँ लिखते रहिये अति सुन्दर
ReplyDeleteअशोक गुप्ता (IITK 1972)