“भारत काफी बदल गया है”
पहले जो कोई उठता था भर के लोटा पानी
पीता था,
आज जो कोई उठता है चाय काफी पीता है|
भ्रष्टाचार और घूसखोरी में सभी देशों से आगे निकल रहा है
भारत,
पहले सोने की चिड़िया कहा जाता था भारत |
जो लोग अन्याय के प्रति आवाज़ उठाते,
नेता उन्हें जेल में डलवा देते या फाँसी
पर चदवा देते |
अशिक्षा और गरीबी भारत को उन्नति करने
नहीं देता,
हर मां-बाप चाहते हैं कि पढ़ने भेजा जाए उनका बेटा |
पहले जो आदमी परिश्रमी और शाकाहारी था,
आज वही आदमी आलसी और मांसाहारी है |
जो पहले हरी सब्जी, फल और पानी पीते थे,
आज वही तंबाकू, मसाला, सिगरेट और शराब पीते
हैं|
यकीन नहीं होता भारत में ये सब क्या
हो गया है,
भारत काफी बदल गया है ||
……Abhay singh yadav
Class 8th
बहुत परिपक्व सोच है आपकी अभयजी ! लिखते रहिये . मेरी शुभ कामनाएं .
ReplyDeleteअशोक गुप्ता (IITK 1972)