Saturday, March 16, 2013

भारत काफी बदल गया है



भारत काफी बदल गया है
पहले जो कोई उठता था भर के लोटा पानी पीता था,
आज जो कोई उठता है चाय काफी पीता है|
भ्रष्टाचार और घूसखोरी में सभी देशों से आगे निकल रहा है भारत,
पहले सोने की चिड़िया कहा जाता था भारत |

जो लोग अन्याय के प्रति आवाज़ उठाते,
नेता उन्हें जेल में डलवा देते या फाँसी पर चदवा देते |
अशिक्षा और गरीबी भारत को उन्नति करने नहीं देता,
हर मां-बाप चाहते हैं कि पढ़ने भेजा जाए उनका बेटा |

पहले जो आदमी परिश्रमी और शाकाहारी था,
आज वही आदमी आलसी और मांसाहारी है |
जो पहले हरी सब्जी, फल और पानी पीते थे,
आज वही तंबाकूमसाला, सिगरेट और शराब पीते हैं|

यकीन नहीं होता भारत में ये सब क्या हो गया है,
भारत काफी बदल गया है ||
……Abhay singh yadav
Class 8th

1 comment:

  1. बहुत परिपक्व सोच है आपकी अभयजी ! लिखते रहिये . मेरी शुभ कामनाएं .

    अशोक गुप्ता (IITK 1972)

    ReplyDelete